टूंडला: होली को लेकर पुलिस महकमा सतर्क, किया फ्लैग मार्च

टूंडला। होली को लेकर पुलिस महकमा काफी सतर्क दिखाई दे रहा है। जगह-जगह फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति का पैगाम दिया जा रहा है। जिससे लोग हंसी खुशी से होली का त्योहार मनाएं।
बुधवार को सीओ टूंडला विनीत कुमार ने पीएसी व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मुहम्मदाबाद, बाजार, लैंड पार्क, नगला मस्जिद, नगला रामकिशन क्षेत्र में भ्रमण गाड़ियों के सायरन मारते हुए पैदल गश्त किया। सीओ विनीत कुमार ने कहा कि होली का त्योहार हमें भाईचारे का संदेश देता है। हम लोगों को हंसी खुशी से मनाना है। किसी को जबरदस्ती रंग न लगाए।
अगर कही पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की खबर मिले, तो तत्काल पुलिस को दे। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पीएसी के सीओ तेजस त्रिपाठी पीएसी फोर्स के अलावा थाना प्रभारी टूंडला, थाना प्रभारी पचोखरा, थाना प्रभारी नगला सिंघी, थाना प्रभारी रजावली मौजूद रहे।