फिरोजाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीकृष्ण बलराम की रथयात्रा

-जलकल संस्थान में आयोजित फूलडोल मेला में कंस का हुआ बध
फिरोजाबाद। होली के महापर्व के अवसर पर तदर्थ प्रशासनिक श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति द्वारा श्रीकृष्ण-बलराम का डोला गाजे बाजे के साथ निकाला गया। जलकल विभाग में आयोजित मंेले में कृष्ण बलराम के स्वरूपों ने अपनी सेना के साथ कंस का बध किया। मेले में बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया।
शुक्रवार को फूल डोल मेला का आयोजन जलकल संस्थान में किया गया। कृष्ण बलराम की शोभायात्रा मोहल्ला दुली स्थित राधा मोहन मंदिर से शुरू हुई। रथ पर विराजमान श्रीकृष्ण और बलराम के स्वरूपों की आरती उतारकर स्वागत किया। रथयात्रा पुरानी मंडी, मुस्लिम क्षेत्रों में होते हुई इमामबाडा चैराहे पहुची। रास्ते में मुस्लिम समाज के लोगो ने स्वागत किया गया। रामलीला कमेटी के लोगो का स्वागत किया। रथ यात्रा घंटाघर चैराहा, सदर बाजार, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, बाग छिंगामल, गांधी पार्क चैराहा होती हुई जलकल संस्थान पहुंची। गोशाला कंपनी बाग चैराहे पर द्विजेंद्र मोहन शर्मा, उमाकांत पचैरी के नेतृत्व में श्रीकृष्ण बलराम के डोले का भव्य स्वागत किया गया। वहीं जलकल विभाग में नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने श्रीकृष्ण और बलराम की आरती उतारी।
इस दौरान समिति अध्यक्ष नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया, प्रबंधन समिति सदस्य श्याम सिंह यादव पूर्व उपसभापति, गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, डॉ अमित गुप्ता, मुन्ना लाल शास्त्री, पीके पाराशर, डॉ विजय कुशवाहा, नितेश अग्रवाल जैन, अनूप झा, हरीओम वर्मा, पीके जिंदल, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, प्रदीप दीक्षित कल्लू, गुड्डा पहलवान, सतीश चंद्र प्रजापति, प्रमोद राजोरिया,सोनू मिश्रा, गौतम कुशवाह, सुनील वशिष्ठ, जयंती प्रसाद अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अजित अग्रवाल, थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पांडे, दक्षिण बृजेश कुमार सिंह, रसूलपुर अनुज कुमार राणा अन्य लोग उपस्थित थे।