फिरोजाबाद: होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा अबीर गुलाल



फिरोजाबाद। सुहागनगरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने एक दूसरे का अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी।

डॉ आशीष वर्मा फिजियोथैरेपी सेंटर अशर्फी नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। डॉ आशीष वर्मा ने बताया कि होली रंगों का पर्व नहीं है, बल्कि प्रेम सौहार्द एकता भाईचारे की अनोखी मिसाल है, जो प्राचीन काल से चली आ रही है और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हम सब लोगों को होली के इस पर्व की महत्ता को समझना चाहिए। होली केवल रंगों का खेल नहीं है, बल्कि सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का भी पर्व है। इस दिन लोग पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं मिठाई बांटते हैं और खुशियां मनाते है। इस दौरान डॉ नेहा वर्मा, ओमकांत वर्मा, सावित्री देवी, सीमा वर्मा, योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखबार, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, राधेश्याम यादव, प्रमोद सैनी, वीरेंद्र सुमन, विकास पालीवाल, डॉ राकेश गौतम, भगवानदास झा, कैलाश झा, सुनील शर्मा, गुड्डा पहलवान, राजेंद्र बोहरे, सत्यवीर गुप्ता, पंकज अग्रवाल, डॉ अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वहीं सविता महासभा के तत्वाधान में होली तीज मिलन समारोह का आयोजन सविता नगर नाले की पटरी पर किया गया। कार्यक्रम में दिनेश चंद्र माधव, जिलाध्यक्ष सविता महासभा व राजनाथ नंद एवं संतोष सविता ने अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान सतीश चंद्र फौजी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, महेश सविता, डॉ सर्वेश कुमार सविता, दामोदर सविता, अनिल सविता, रमेश चंद्र नेताजी, रविंद्र अध्यापक, विनोद सविता, चंद्र प्रकाश सविता, सोनू सविता, वीरेंद्र सविता, सुनील कश्यप, दीपक सविता, रिंकू सविता, निशु सविता, सीताराम सविता, जगदीश सविता, राहुल कुमार भाजपा, प्रमोद सविता, धीरज उपाध्याय, विक्रम सिंह सविता, सुरेश सविता, मनीष सविता, सत्य प्रकाश सविता, राजू सविता, राजेश कुमार, गोवर्धन सविता, आलोक सविता, युगल किशोर, राजेंद्र सविता, जीपी सविता, बच्चू सविता, विशाल सविता आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर नंद गुरु एवं संचालन दिनेश चंद्र माधव जिलाध्यक्ष सविता महासभा ने किया।

Share your love
ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter