फिरोजाबाद: ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में जाना पीड़ितो का हाल

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत के पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी ने रूपसपुर निवासी नीरज कांत शर्मा तथा संजय शर्मा संजू जिला अस्पताल में जाकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद से बातचीत कर उक्त प्रकरण के दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। संदीप तिवारी ने हमले की निंदा की। साथ ही पीड़ितों को आश्वासन दिया कि जिला ब्राह्मण महासभा आपके साथ है और दोषियों को हम लोग सजा दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान मनोज भटेले, लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।