फिरोजाबाद: समृद्धि और सौभाग्य का आर्शीवाद देने वाला है सामौर बाबा धामः जयवीर सिंह

फिरोजाबाद। चार सौ वर्षों की विरासत को धारण किये हुए ग्राम करहरा में आव गंगा नदी पर स्थित सामौर बाबा धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने किया। कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह कहा कि मंदिर प्रांगण में 9.12 करोड की लागत से कराया गया है। सरकार प्राचीन सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के विकास के जरिये आमजन के लिये सृमद्धि के द्वार खोल रही है। सरकार का उद्देश्य धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण और बुनियादी ढॉचे के विकास के माध्यम से धार्मिक पर्यटन को बढावा देना है। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि पूरे जनपद में पर्यटन विकास कार्य कराये जा रहे है। जिससे जनपद पर्यटन सेक्टर के रूप में परिवर्तित हो चला जा रहा है। सामौर बाबा धाम पर आकर मुझे आध्यात्मिक और दिव्य अनुभूति हो रही है।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि धार्मिक और सामजिक कार्यों के लिये सकारात्मक सोच से ही इस जनपद में पर्यटन की असीम संभावनायें बढी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुम्बई से आयी अंजली पाठक द्वारा भजन की, आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा शिव स्तुति नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी। प्रख्यात कलाकार वंदना श्री द्वारा ब्रज की होली की प्रस्तृति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मणिकांचन द्वारा किया।

कार्यक्रम में मैनपुरी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ममता लोधी, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, अनुजेश यादव, चैयरमैन रंजना गुरूदत्त सिंह, ब्रजेश सिंह, बाले यादव, प्रवीन सिंह नीटू, परियोजना निदेशक सुभाषचन्द्र त्रिपाठी, बीएसए आशीष पाण्डेय, एसडीएम सिरसागंज गजेन्द्रपाल सिंह, एसडीएम सदर सत्येन्द्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी और क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 209

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!