शिकोहाबाद: भाकियू भानु के प्रतिनिधिमंडल ने जोइंट मजिस्ट्रेट के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद। शहर में बहुत सी समस्याएं हैं। जिसके लिए भाकियू भानु का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मुख्य सचिव के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 11 बजे शिकोहाबाद नगर पालिका के ईओ से समस्याओं के निवारण के लिए मुलाकात की और ज्ञापन दिया। वहीं एक ज्ञापन जोइंट कमिश्नर को सौंपा।
भाकियू के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्याओं का समाधान दो अप्रैल तक दिए गए समय में नहीं होता है तो भाकियू भानु शिकोहाबाद तहसील का घेराव कर आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका व शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन किसानों व नगर की समस्याओं के लिए दिया गया । जैसे कि शिकोहाबाद तहसील तिराहा से मैनपुरी तिराहा तक चिन्हित ई रिक्शा व बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। रामनगर मौजा में चक रोड जिसे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी नहीं डालने दे रहे हैं, जिससे ग्राम के लोगों को आने जाने में परेशानी है।
नगर पालिका के ईओ को भी ज्ञापन दिया। जिसमें शहर की खराब स्ट्रीट लाइट्स व नगर की नालियां,गलियां साफ नहीं होती हैं। नगर के रोड पर जो कूड़ा केंद्र बने हुए है, वो कूड़ा उन केंद्रों में न डालकर खुले में डालते हैं। जिससे बदबू व गंदगी और बीमारी फैलती है। जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र को जल्द से जल्द बनाया जाए। इस तरह की अन्य समस्या को लेकर ज्ञापन दिए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में डॉ पुष्पेन्द्र यादव एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओमवीर सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक सोलंकी जिलाध्यक्ष, सुंदर यादव, पुजारी, गौरव यादव, राम यादव, गौतम कुमार, जलवेंद्र सिंह, अज्जू, अदनान, साजिब, प्रमोद, अर्जुन चैधरी, आकाश, धर्मेंद्र सिंह, शैलेन्द्र, ब्रह्मप्रकाश आदि उपस्तिथ रहे।