शिकोहाबाद: ब्लूमिंग बड्स का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

शिकोहाबाद। ब्लूमिंग बड्स पब्लिक सीनियर सैकेंड्री स्कूल का शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र के साथ मेडल प्रदान किये गये। परीक्षाफल प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस दौरान प्रबंधक राजपचैरी और प्रधानाचार्या सुमनलता पचैरी ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।