फिरोजाबाद: दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में आइक्यूएसी के तत्वाधान में उद्योग अकादमी एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा, राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित डॉ ज्योति जैन एवं डॉ योगेश कुमार शर्मा द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कांच उद्योग विकास केंद्र की डायरेक्टर डॉ ज्योति जैन ने एक दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को प्रशिक्षित करते हुए पीपीटी द्वारा स्क्रीन पर विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और अपने केंद्र में निशुल्क प्रशिक्षण की तरफ छात्राओं के बेहतर भविष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए बेटियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से छात्राओं को रूबरू कराते हुए स्वयं का रोजगार शुरू करने पर भी बल दिया।
एसबीआई ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट से डॉ योगेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे यहां युवा कार्यक्रम खेल समिति द्वारा 64 प्रकार के प्रशिक्षण कराए जाते हैं। जिनके लिए 606 शिक्षा केंद्र कार्य कर रहे हैं। जिसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सॉफ्ट टॉयज, शैंपू, फिनायल, साबुन एवं मशरूम की खेती आदि विषय पर निशुल्क प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन कौशल विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो विनीता गुप्ता अध्यक्षा शिक्षा शास्त्र विभाग, सह संयोजिका प्रो प्रेमलता अध्यक्षा समाजशास्त्र विभाग तथा प्रकोष्ठ की सदस्य डाक्टर नम्रता निश्चल त्रिपाठी एवं डा ममता अग्रवाल ने किया।