शिकोहाबाद: मिस फेयरवेल चुनी गईं नर्गिशा, समारोह में भावुक हुई छात्राएं

शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सांस्कृतिक प्रभारी डॉ मोनिका सिंह के संयोजन में अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत,शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, विभाग की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान मिस फेयरवेल नर्गिशा को चुना गया। जिसको विद्यालय की प्राचार्या ने दुपट्टा पहना कर उसे बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ हुआ। सभी विभाग की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को भाव विभोर कर दिया। फैशन शो, बैलून गेम व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा नर्गिशा (अंग्रेजी विभाग) को मिस फेयरवेल चुना गया। शिक्षाशास्त्र विभाग की कीर्ती रनरअप रही।
प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु ने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आप जीवन में हर मुकाम को हासिल करें और जहॉ भी जाऐं हमेशा अपनी मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़े। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो सीमारानी जैन ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ नीलम संगीत विभागाध्यक्षा डॉ मोनिका सिंह, शिक्षाशास्त्र विभाग में असि प्रो पूजा राजपूत व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा सोनिका ने भी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में सांस्कृतिक समिति के सदस्यों प्रो शशिप्रभा तोमर, प्रो सीमारानी जैन, डॉ नीलम, डॉ ममता, डॉ पिंकी, सोनिका, का सराहनीय योगदान रहा।