फिरोजाबाद: घर-घर में हुई मां महागौरी की आराधना, कन्या लांगुरों को पूजा गया

फिरोजाबाद। नवरात्र महोत्सव में नगर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। देवी मंदिरों, पांडालों एवं घर-घर में माहागौरी की पूजा अर्चना कर कन्या-लांगुरों को भोजन कराया गया। माता रानी के भजनों पर गाजे बाजे के साथ नेजा चढाने का दौर देर रात तक चलता रहा।
सुहागनगरी में शनिवार को मां महागौरी की घर-घर में पूजा हुई। मां भगवती की पूजा में अग्यारी लगाकर मंदिरों में माता रानी को जल अर्पित किया गया। राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर, बैष्णों देवी धाम में मंगला दर्शन को भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर प्रांगण में भक्तों ने कतारवद्ध होकर मां भगवती के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
कैला देवी मंदिर में अष्टमेवा समिति द्वारा फूल बंगला सजाया गया। माता रानी को पोशाक अर्पित की गई। रात्रि में देवी जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने भेंटे सुनाकर भक्तों को नृत्य करन के लिए विवश कर दिया। कलाकारों ने झांकियों की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।