फिरोजाबाद: छह माह पुरानी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

-एक लाख रुपये के लिए युवक की गोली मारकर की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद। पुलिस ने 6 महीने पुरानी हत्या का खुलासा किया है। मटसैना थाना क्षेत्र के आनंदीपुर करकौली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
13 अक्टूबर को सुबह 8ः35 बजे रामबाबू के खेत में 28 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान रविकांत के रूप में हुई, जो नैपई थाना रामगढ़ का निवासी था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए जिले भर में पोस्टर लगवाए थे। बटेश्वर के जैन मंदिर पर लगे पोस्टर से मृतक के भाई अर्जुन सिंह ने उसकी पहचान की। जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आए प्रेमबाबू उर्फ भूरा, धीरेंद्र उर्फ मिन्नू और रब्बी उर्फ रबजीत।
आरोपियों ने रविकांत को काम का झांसा देकर बुलाया। उसे शराब पिलाई और मारपीट की। फिर आनंदीपुर करकौली के जंगल में ले जाकर गोली मार दी। पुलिस ने विजयपुरा तिराहे से धीरेंद्र और रब्बी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, रस्सी और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था।