फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा के प्रति रैली निकालकर किया जागरूक

-दो सौ पुलिसकर्मियों को बांटे हेलमेट
फिरोजाबाद। जनपद में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान में सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को 200 हेलमेट वितरित किए। बाइक रैली निकालते हुए लोगो से हेलमेट, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने यातायात नियमों को पालन करने की अपील की।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी सौरभ दीक्षित ,प्रतिसार निरीक्षक ने 200 पुलिसकर्मियों को हेलमेट उद्यमी प्रदीप मित्तल के सहयोग से वितरित किए। एसएसपी ने जिले के नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। दुपहिया वाहन चलाते समय चालक को हैलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबैल्ट का प्रयोग करना करें। यह आपकी स्वंय की सुरक्षा के लिए है। पुलिस लाइन से बाइक रैली निकाली गई।
जिसका शुभारंभ एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर कलैक्टेªट, जनपद न्यायालय होती हुई वापस लाइन पहुंची। बाइक पर सवार पुलिसकर्मी लिखे नारों की तख्ती व श्लोगन के साथ यातायात के बारे में जागरूक कर रहे थें। सड़क पर चलाते समय जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनें। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें.। शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।