फिरोजाबाद: वैष्णो देवी उसायनी जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पिता-पुत्री की मौत, 8 लोग घायल

फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र में सिरसा नदी पुल के पास बछगांव रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं।
घटना दोपहर दो बजे की है। श्रद्धालु गांव गागनी से वैष्णो देवी मंदिर उसायनी की यात्रा पर जा रहे थे। ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय शैलेंद्र वर्मा और उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रीति वर्मा की मौत हो गई।
घायलों में छोटू वर्मा (18), उमेश वर्मा (50), मिथुन (25), अवनीश वर्मा (28), अंकित वर्मा (35), रीता वर्मा (45), गौरी वर्मा (35) और शिवानी (25) शामिल हैं। घायल लोग फिरोजाबाद के विभिन्न इलाकों से हैं। इनमें गंगानी, अवागढ़, फरिहा और कोटला के निवासी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।