फिरोजाबाद: महाराजा अग्रसेन की जन्मस्थली का अग्र बंधुओ ने किया भ्रमण

फिरोजाबाद। समाजवाद के प्रतीक महाराज अग्रसेन की कर्मस्थली अग्रोहा, जो अग्र बंधुओ का पांचवां धाम व पितृ भूमि मानी जाती है, ऐसी अनमोल धरोहर से स्वजातीय बंधुओ को निकट से परिचित कराने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय अग्रोहा धाम दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया।
स्थापना के स्वर्ण जयंती के अवसर पर अग्र बंधुओ ने सपरिवार अग्रोहा के नवनिर्मित व पुरातन मंदिरो एवं वहां की संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त हुआ। अग्रोहा धाम के प्राचीन मंदिर में कुलदेवी महालक्ष्मी और खड्गासन हनुमान जी महाराज सहित अन्य देव देवियों के दर्शन करके अग्रसेन मेडिकल कालेज भी देखने का मौका मिला।
इस अवसर पर जानकी प्रसाद गर्ग, मुकेश बंसल, रविन्द्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कुलदीप मित्तल एड, गोपाल बंसल, आनंद मित्तल, अनिल, सुधीर बंसल, दिनेश गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, अशोक अग्रवाल आदि शामिल थे।