फिरोजाबाद: मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर दौड़ रही बाइक सीज, 18.500 का चालान
फिरोजाबाद। स्टंटबाजो और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलट से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ लगातार एसएसपी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। दक्षिण थाने की पुलिस ने ऐसी ही एक बुलट बाइक का 18.500 का चालान करते हुए बाइक सवार के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
जिलेभर में यातायात पुलिस के अलावा थाना की पुलिस द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिल का चालान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक करीब 20 बुलेट मोटरसाइकिल का चालान भी किया जा चुका है। शुक्रवार रात दक्षिण थाना पुलिस ने ठार दंगल सिह गुदाऊ थाना लाइनपार निवासी शिवम यादव पुत्र सौराज सिंह को चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया। बुलट बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे छोड़ने के साथ स्टंट कर रहा था। थाना प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि बाइक को एमबी एक्ट में सीज करते हुए 18500 रुपये का चालान किया गया है। साथ ही शिवम के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।