शिकोहाबाद: एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर बोलेरो में घुसी
-हादसे में एक महिला की मौत, तीन घायल
शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह 4 बजे के करीब माइल स्टोन 50 पर फरीदाबाद से बिहार जा रही एक कार में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जाकर टकरा गई। जिससे कार में सवार एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। हादसा होते ही कार सवारों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और घायलों को संयुक्त चिकित्सालय भेजा।
प्रहलाद कुशवाह निवासी मिया गुटी थाना गुटनी बिहार अपने परिवार के साथ कार से बिहार जा रहे थे। जब उनकी कार नसीरपुर क्षेत्र में माइल स्टोन 50 के समीप पहुंची तभी आगरा की तरफ से आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर डिबाइडर को तोड़ते हुए कार से टकरा गई। जिससे कार चालक की 24 वर्षीय पुत्री कुमारी शशिप्रभा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके साले की बेटी 20 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, पड़ोसी महिला 30 वर्षीय पूनम कुमारी व उसके दो बच्चे घायल हो गये। हादसा होते ही कार सवारों की चीखपुकार मच गई। सूचना पर नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। नसीरपुर पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर टोल पर खड़ा करा दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव का कहना है कि एक अनियंत्रित बोलेरो डिबाइडर तोड़ कर दूसरी तरफ से आ रही कार में टकरा गई। जिससे कार सवार एक महिला की मृत्यु हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर बोलेरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।