शिकोहाबाद: शादी ना करने पर युवती को दी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
-पीड़िता ने आरोपी युवक पर लगाया जान से मारने और बदनाम करने का आरोप
शिकोहाबाद। अगर तूने मुझसे शादी नहीं की तो मैं तेरे फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। तुझे कहीं का नहीं छोड़ूंगा और तुझे जान से मार दूंगा। इस धमकी के बाद युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।
मामला थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने दो साल पूर्व शादी के लिए एक लड़का नसीरपुर के गांव ठार नानेमऊ का रहने वाला अवनीश नाम का देखा था। लड़की देखने के बहाने उसने उसके फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। छानबीन की तो पता चला कि लड़का शराब पीता और उसकी सौहबत भी खराब है। इसके बाद परिजनों ने युवती की शादी उक्त लड़के से करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़का उसे परेशान करने लगा।
आरोप है कि सात माह पूर्व उक्त युवक ने युवती को माधवगंज फाटक पर रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। जिसकी प्रार्थिया ने 1090 पर फोन कर सूचना दी थी। अब पीड़िता की शादी उसके परिजनों ने दूसरी जगह कर दी है। लेकिन अब युवक उसे जान से मारने और फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। उसने चेतावनी दी है कि अगर उससे शादी नहीं की तो वह उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर अवनीश निवासी ठार नानेमऊ नसीरपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।