फिरोजाबाद: अपनी निजी जानकारी किसी के साथ न करें साझा-एसएसपी

-एसएसपी ने मेडीकल काॅलेज में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को एफ.एच. मेडिकल कालेज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों से बचने, अपनी निजी जानकारी किसी के साथ सार्वजनिक न करने की अपील करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। कभी-कभी अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनेट साइटों पर फोटो अपलोड करना ही गुनाह हो जाता है। शातिर उन या वीडियो को एडिट कर उन्हें इंटरनेट साइटों पर अपलोड कर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे में सतर्क अैर जागरुक रहें। उन्होंने बालिकाओं को जागरुक करते हुए कहा कि कभी किसी के बहकावे में आकर आपत्तिजनक वीडियो या फोटो न खिचाएं, क्योंकि अकसर दो लोगों के बीच की बातें संबंध खराब होने पर सार्वजनिक हो जाती हैं। उन्होंने महिला अपराधों को लेकर भी जानकारी दी।
उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशे के कारोबार और उससे होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नशे में भी अपराध होते हैं। इसलिए बेटियों को चाहिए कि वह घर के ऐसे सदस्य जो नशा करते हैं, उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सीओ विनीत कुमार सिकरवार ने भी विचार व्यक्त किए। मेडिकल कालेज के वाइस चेयरमैन रिहान फारुक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि कभी अपराध को छिपाना नहीं चाहिए। क्योंकि अपराध करने वाले से कहीं बड़ा अपराधी उसे छिपाने वाला होता है।
संचालन असलम भोला ने किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर अंजीश कुमार, चैयरमैन डा. जावेद अनवर वारसी, प्राचार्य डा. मुबारक हुसैन, डायरेक्टर डा.एसएस गुप्ता, डा. अतीफ बैग, कार्यालय अधीक्षक शहजाद खान आदि उपस्थित रहे।