फिरोजाबाद: एसपी सिटी ने बच्चों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। एडीजी जोन आगरा के नेतृव में चलाए जा रहे आॅपरेशन जागृति फेस-4 अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को एमजीएम इग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया ने बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आॅपरेशन जागृति के प्रति जागरूक किया। एसपी सिटी ने कहा कि आजकल साइबर अपराधों की घटनाऐं ज्यादा बढ़ रही है।
उन्होंने बच्चों को साइबर अपराध से संचेत रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही कहा कि इंटरनेट का प्रयोग सावधानी से करें। फोन पर अनजान व्यक्तियों से बात न करें। किसी के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें। इस दौरान थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम शुक्ला आदि मौजूद रहे।