फिरोजाबाद: पुलिस ने सड़कों से हटाए ठेले, वाहनों के कांटे चालान

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में सोमवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस, नगर निगम और थाना उत्तर की टीम ने सुभाष चैराहा, जैन मंदिर, जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े ठेले और वाहनों को हटवाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे जाम की वजह बनने वाले ठेले हटाए गए और अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का चालान किया गया। ठेले संचालकों एवं वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि केवल नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थानों एवं पार्किंग क्षेत्रों में ही ठेले व वाहन खड़े करें। अभियान के दौरान थाना प्रभारी उत्तर राजेश पंाडे, यातायात प्रभारी महेश सिंह, नोडल सीओ के अलावा नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।