फिरोजाबाद: कमर में तमंचा लगाकर वीडियों वायरल करने वाला दबोचा, असलाह बरामद

फिरोजाबाद। सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा लगाकर वीडियों वायरल हुआ है। पुलिस इसे संज्ञान में लेते हुए छापामार कार्यवाही कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए है।
थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मौहल्ला देवनगर गली नं 02 निवासी एक युवक का कमर पर दो तमंचे लगाए हुए सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हुआ था। पुलिस टीम उसे पकडने के लिए छापेमारी कर रही थी। मुखविर की सूचना पर एसएन रोड स्थित काली गली में एक स्कूल के सामने युवक छिपा है। पुलिस ने घेरावंदी कर कमर में तमंचा लगाने वाले अभियुक्त वसीम पुत्र इस्लाम निवासी देवनगर गली नं. 2 थाना दक्षिण को एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी सुशील उर्फ टिन्नी पुत्र भारत सिंह निवासी सराय लुकमान सिरसागंज को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना लाइनपार प्रभारी संजुल पांडेय ने गश्त के दौरान छापा मारकर अभियुक्त विशाल यादव पुत्र सतीष बाबू निवासी वाजिदपुर थाना लाइनपार को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।