फिरोजाबाद: भारतीय जैन मंच ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच द्वारा वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जैन मंच के पदाधिकारियों ने राजा का ताल स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तिलक कर, माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान प्रधुमन जैन, अनिकेत जैन, प्रवीन जैन, अरविंद जैन मित्तल, वंदना जैन, विजय जैन, अंकुश जैन, राजा जैन, चंदन जैन, खुशबु जैन, महक जैन, दीपेंद्र जैन, रानु जैन, स्वेतशिला जैन, वीर जैन, रजत जैन, मनीष जैन, मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।