फिरोजाबाद: फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज का दस मई से डीपीएस सीतापुर में होगा शुभारम्भ

फिरोजाबाद। उ.प्र में शतरंज गतिविधियों को नई दिशा और गति देने के लिए यूपी चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन ने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोंगिताओं का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज की शुरूआत की है।
इसी श्रंखला के प्रथम चरण में प्रदेश के दस जनपदों में अंर्तराष्ट्रीय रेंटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में उदीयमान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ग्रैंड मास्टर अथवा अंर्तराष्ट्रीय मास्टर के मार्गर्दान में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि दो लाख रू. निर्धारित की गई है। जबकि प्रविष्टि शुल्क एक हजार रू. होगा। प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को प्रविष्टि शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त यूपी स्टेट चैंपियनशिप में सभी आयु वर्ग एवं सीनियर वर्ग के प्रथम पांच स्थान प्राप्त खिलाडियों को 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। पहली प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक डीपीएस सीतापुर में आयोजित की जायेगी। यूपी चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन एवं सीतापुर शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में अधिकतम 250 खिलाड़ियों को प्रविष्टि दी जाएगी। फ्यूचर ग्रैंड मास्टर सीरीज का आगामी आयोजन लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा सहित अन्य जिलों में किया जायेगा।