फिरोजाबाद: कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले महिला सहित तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जमीन के कूटरचित दस्तावेजों को तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह के महिला सहित तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना जसराना में वादिया ने 11 मई को तहरीर दी थी कि लोगो ने वादिया के जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कराके अन्य लोगो को बैनामा कर दिया है। वादिया की तहरीर पर पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120 बी एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देष पर थाना प्रभारी शेर सिंह पुलिस टीम के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए जुट गए।
पुलिस टीम ने छापा मारकर अभियुक्ता वबीता देवी पत्नी स्व रामपाल निवासी गांव धौर्रा थाना एत्मादपुर आगरा, साहिल पुत्र चांदबाबू निवासी गांगनी दरवाजा फरिहा, जौधा पुत्र कारेलाल निवासी नगला सीरस थाना एत्मादपुर आगरा को गिरफ्तार किया है।