फिरोजाबाद: क्षतिग्रस्त मार्गो और सड़कों का मरम्मत का कार्य शुरू
फिरोजाबाद। जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइनों के दौरान क्षतिग्रस्त मार्गाे, सड़कों की मरम्मत हेतु 8 टीमों और 56 मजदूरों के साथ चिन्हीकरण कर उनका मरम्मत कार्य भी कराया गया। जिससे आम नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में इसके कारण जो कठनाइयों का सामना करना पड़े। उससे उन्हें निजात दिलाई जा सके। डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर एडीएम नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता ने जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइप लाइनों के लिए खोदे गड्डो को भरने का कार्य शुरू करा दिया है। चिन्हित सड़को पर कार्य के लिए आठ टीमें लगाई गई है। जिसमें 56 मजदूर कार्य में लगे हुए है। इसके अलावा सड़के और नालियां बनाई जा रही है। उनकी गुणवत्ता जानने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है। सड़के बनने के बाद जनता को परेशानी नही होगी।