फिरोजाबाद। सिखों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह के 358 वें प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर समूह साध संगत द्वारा स्टेशन रोड स्थित गुरूदारे से विशाल नगर कीर्तन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कीर्तन यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
मंगलवार को प्रातः स्टेशन रोड स्थित गुरूदारें से एक विशाल कीर्तन यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया। कीर्तन यात्रा गुरूदारा गुरू सिंह सभा स्टेशन रोड से प्रारम्भ हुई, जो कि गांधी पार्क चैराहा, बस स्टेंड, छदामीलाल जैन मंदिर, एसपी सिटी आफिस सर्विस रोड, आर्यनगर, गांधी नगर चैराहा, जलेसर रोड, सिनेमा चैराहा, रानीवाला मार्केट होते हुए स्टेशन रोड स्थित गुरूदारा गुरू सिंह सभा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कीर्तन यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।
कीर्तन यात्रा में संत सिपाही रणजीत अखाडा की गदका पार्टी मार्शल आर्ट एवं सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी आगरा तलवारी बाजी का प्रदर्शन कर चल रहे थे। गुरूनानक इंटर काॅलेज टूंडला के बच्चे, फिरोजाबाद की समूह साध संगत का जत्था भी कीर्तन यात्रा में साथ चल रहा था। कीर्तन यात्रा में चरनजीत सिंह सलूजा, हरवंश सिंह मल्होत्रा, चरनजीत बग्गा, बंटी मल्होत्रा, कुलजीत सिंह बग्गा, बलबंत सिंह बग्गा, अन्नू बग्गा, अमन बग्गा, सोनू बग्गा, राजू मल्होत्रा, गगनदीप मल्होत्रा, टीकू मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।