-चालक ने कूद कर बचाई जान, वीडियो बनाते रहे राहगीर
फिरोजाबाद। शुक्रवार को फिरोजाबाद-शिकोहाबाद के बीच मक्खनपुर हाईवे पर एक चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस से आग की लपटें उठती देख चालक ने कूदकर जान बचाई। वही, हाईवे से गुजर रहे राहगीर वीडियो बनाते हुए भी नजर आए। काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने पर आवागमन भी चलता रहा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
पूरा मामला फिरोजाबाद के मक्खनपुर हाईवे का है। जहां रविवार सुबह करीब 11 बजे एक एंबुलेंस आगरा की तरफ जा रही थी। अचानक चलते-चलते ही एंबुलेंस में से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि उसका चालक कुछ समझ पाता एंबुलेंस से आग की लपटें उठने लगी। तभी एंबुलेंस चालक ने कूदकर जान बचाई और एंबुलेंस को सड़क के किनारे ही खड़ा कर दिया। चालक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन करीब 20 मिनट तक कोई नहीं पहुंचा।
जबकि राहगीरों की भीड़ आस-पास जमा हो गई जो वीडियो बनाते हुए नजर आई। जिस समय एंबुलेंस धू-धूकर जल रही थी। उस समय आवागमन भी सुचारू रूप से चल रहा था। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
पुलिस का कहना है कि सम्भवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से एंबुलेंस में आग लगी होगी। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा लिया। किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है।