फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मोबाइल चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना उत्तर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 11 मोबाइल बरामद हुए है। जिनकी कीमत 2 लाख 75 हजार रू बताई गई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया के नेतृव में थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखविर ने सूचना दी की एक मोबाइल चोर कहीं भागने की फिराक में है।
पुलिस ने बताए स्थान पर छापा मारकर आसिफ पुत्र बंूदु खान निवासी छोटी छपेटी थाना दक्षिण को गोमती नगर में निर्माणाधीन प्लाट के पास थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 11 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत 2 लाख 75 हजार रू बताई गई है।