आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिबाइडर से टकराया ट्रक, लगी आग, मची अफरा-तफरी

-चालक को नींद की झपकी आने के चलते हुआ हादसा, चालक ने कूद कर बचाई जान
शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह छह बजे के करीब माइलस्टोन 52 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गया। जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग की लपटें देख चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची शिकोहाबाद और सिरसागंज की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
रविवार सुबह छह बजे के करीब एक ट्रक गुजरात से कानपुर जा रहा था। जिसमें मटर भरी हुई थी। चालक जब नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 52 पर पहुंचा ही था कि उसे नींद की छपकी आ गई। चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसके कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई। आग की लपटों को देख चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक में आग की सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वहीं सूचना पर शिकोहाबाद और सिरसागंज से फायर ब्रिगेड भी कुछ ही क्षणों में पहुंच गई और उन्होंने एक्सप्रेस वे पर जलते हुए ट्रक की आग पर काबू पाया। जब तक ट्रक में आग की लपटें उठती रहीं, यात्रियों में दहशत फैलती रही। पुलिस ने कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोक दिया था। जिससे कोई अनहोनी ना हो। प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया ट्रक गुजरात से कानपुर की तरफ जा रहा था। जिसे चालक पप्पू निवासी अटोली थाना लंबा जिला टोंक राजस्थान चल रहा था। ट्रक में मटर लधी हुई थी। वहीं पुलिस ने शिकोहाबाद और सिरसागंज की फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।