-पालीवाल महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद समारोह में चमकी प्रतिभा
शिकोहाबाद। पालीवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। समारोह का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स के साथ अन्य छात्र-छात्राओं के मार्च पास्ट के साथ हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं दोनों वर्गों की अलग-अलग चैंपियनशिप घोषित की गईं। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में आयुषी प्रथम, योगेन्द्री द्वितीय, शिवानी तृतीय, 200 मी दौड़ में आयुषी प्रथम, योगेन्द्री द्वितीय, राम सिया तृतीय एवं 400 मीटर में आयुषी प्रथम, योगेन्द्री द्वितीय और दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। महिला वर्ग में तीनों ही दौड़ के फोरमेट में आयुषी ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, सौम्या राठौर द्वितीय, शिखा तृतीय, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, युक्ति द्वितीय, रोशनी यदुवंशी तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नितिन कुमार प्रथम, सौरभ यादव द्वितीय, अनुराग सिंह चैहान तृतीय, 200 मीटर दौड़ में नितिन कुमार प्रथम, सौरभ यादव द्वितीय, अनुराग सिंह चैहान तृतीय, 400 मीटर में प्रशांत चैहान प्रथम, सौरभ यादव द्वितीय, सनी कुमार तृतीय, 800 मीटर दौड़ में प्रशांत चैहान प्रथम, अनुराग सिंह चैहान द्वितीय, मंजीत तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में प्रशांत चैहान प्रथम,सौरभ यादव द्वितीय, अनुराग सिंह चैहान तृतीय स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में विजेता आयुषी और योगेन्द्री उपविजेता रहीं। जबकि पुरुष वर्ग में सौरभ यादव उपविजेता तथा प्रशांत चैहान विजेता रहे। इस अवसर पर प्रो एमएल अग्रवाल, नवीन पालीवाल, डॉ अजय कुमार, डॉ आरबी पांडेय, डॉ टीएच नकवी, शालू अग्रवाल, डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ आरसी दुबे, डॉ एके चैधरी, डॉ प्रेम प्रभाकर, डॉ एमपी सिंह, डॉ विशाल पाठक, पीके भारद्वाज, लवली वर्मा, गजेंद्र सिंह, प्रवेंद्र मुद्गल, राजीव मुद्गल, गंदर्भ, एजाज मोहम्मद, समीर पालीवाल, रवीश पालीवाल के साथ अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।