फिरोजाबाद: रैकिंग प्रभावित होने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाही

-सीएम डैशबोर्ड की बैठक में कार्य मे सुधार लाने के निर्देश

फिरोजाबाद। सीएम डेशबोर्ड से संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिन विभागों की प्रगति खराब पाई गई है। जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है। अधिकारी कार्य में सुधार लाए अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कलैक्टेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की बैठक में एडीएम न्यायिक संगीता गौतम ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर जिन-जिन विभागों की प्रगति खराब होने से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, वह समस्त विभाग अपने कार्य में सुधार लाते हुए, रैंकिंग में सुधार लाये अथवा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। सभी मंडी परिषदों की खराब स्थिति को देखते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए हैं। फिर भी प्रगति में सुधार न पाया गया तो आप सभी का वेतन रोक दिया जाएगा।

खाद्य विभाग की प्रगति खराब पाई जाने पर भी इनके विरुद्ध नोटिस जारी करने के आदेश दिए। डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कुल 70 से अधिक गेहूं क्रय केंद्र अवश्य खोले जाएं, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो। तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आपके यहां कोई भी आय एवं जाति प्रमाण पत्र लंबित नहीं होने चाहिए। डूडा विभाग की रैंकिंग खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की।

Leave a Comment