-बहुउद्देशीय हॉल बनने से पुलिस कर्मियों को मिलेगी राहत
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्द्याटन एडीजी आगरा जोन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ आईजी जोन मौजूद रहे।
पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी जोन दीपक कुमार ने विधि विधान के साथ बहुउद्देशीय हॉल का फीता काटते हुए कहा कि पुलिस लाइन में बहुउद्देशीय हॉल की आवश्यकता थी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इस अवसर पर डीएम रमेश रंजन ने कहा कि पुलिस लाइन परिसर में बने इस हॉल से पुलिस कर्मियों को काफी मदद मिलेगी।
उद्घाटन के समय एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ सदर चंचल त्यागी, सीओ लाइन प्रवीन कुमार, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया आदि मौजूद रहे।