शिकोहाबाद: नायव तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

-अधिवक्ताओं के समर्थन में आये सम्पूर्ण जनपद के अधिवक्ता
शिकोहाबाद। विगत 50 दिन से चली आ रही अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। अधिवक्ता नायब तहसीलदार के कार्यालय का बहिष्कार किये हुए हैं। उनकी मांग है कि जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होगा, तब तक अधिवक्ता उनके विरोध में हड़ताल पर रहेंगे। शुक्रवार को जिले की अन्य तहसीलों के अधिवक्ताओं ने भी अधिवक्ताओं का समर्थन किया है।
हरिओम यादव वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसका संचालन उम्मेद बाबू महासचिव ने किया। उन्होंने ब्रजराज सिंह नायव तहसीलदार पर आरोप लगाते हुये कहा कि नायव तहसीलदार पर दो न्यायिक पद हैं। ये दोनों न्यायिक पद का लगातार दुरूप्रयोग करते चले आ रहे हैं । अधिवक्ताओं के प्रति इनका व्यवहार अच्छा नही है। जनपद की सभी वारों का समर्थन हमको प्राप्त है ।
वार अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा मालूम पड़ता है कि जिला प्रशासन की अनुकम्पा पर ये मनमानी पर उतारू हैं । हमारी वार माँग करती है कि इनके न्यायिक कार्यकाल की जाँच कराकर इनको सेवा से बहार किया जाये। अधिवक्ताओं ने नायव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर ब्रजेश चन्द्र, वेदप्रकाश यादव, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार यादव, नरेन्द्र राजपूत, केपी सिंह, महेश कुलश्रेष्ठ, ,देवेन्द्र उर्फ नीरु, शशीवीर सिंह, अश्वनी यादव, विनय यादव, कमलेश राजपूत, सुभाष चन्द्र, अखिलेश यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे ।