-हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शुरू कराई खुदाई
फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र के बाद अब रामगढ़ थाना क्षेत्र में 60 साल पुराना मंदिर प्रकाश में आने के बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने मंदिर की खुदाई शुरू कराई है। उनका मानना है कि जमीन के अंदर करीब मंदिर की मूर्तियां हो सकती हैं। मूर्ति निकलने पर उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। मंदिर 60 साल से बंद पड़ा हुआ था।
थाना रामगढ क्षेत्र के मोहम्मदी मस्जिद 60 फुटा रोड के समीप बर्षो पुराने बंद पड़े मंदिर की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि बजरंगल दल के सुरक्षा प्रमुख सत्यम शर्मा ने उन्हें बंद मंदिर की जानकारी दी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो मंदिर बना हुआ है, जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पुलिस की मौजूदगी में मंदिर की खुदाई का काम शुरू कराया गया है।
विहिप के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी की है कि मंदिर 60 साल से बंद पड़ा हुआ है। मंदिर के बंद रहने के कारण मंदिर की मूर्तियां भी जमीन में घुस गई है। जिनकी खुदाई कराई जा रही है। खुदाई के बाद पता लगेगा कि ये किस देवी देवता का मंदिर है। मंदिर ठाकुरदास नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। मुस्लिम समाज के मोहम्मद आकिल ने कहा कि मंदिर में पूजा पाठ हो, इसमें मुस्लिम समाज के लोगों की भी सहमति है।