फिरोजाबाद। राधा कृष्ण मंदिर में फूल डोल मेला समिति की एक बैठक शेर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से फूल डोला मेला समिति का अध्यक्ष आकाश यादव को बनाया गया है। बैठक में राज बहादुर यादव, मुकेश यादव, भारत सिंह यादव, प्रमोद यादव, गुड्डू यादव, चै. यतन यादव, सुभाष यादव भोले, कृष्ण वर्मा, अजय यादव, रिंकू यादव, सचिन यादव, आशीष शर्मा, अंकुर शर्मा, देवेश यादव, राहुल यादव, अभिषेक यादव (भूरा), नितिन कुमार, अरविंद यादव, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।