-पंकज अध्यक्ष, आफताफ महासचिव चुने गए
फिरोजाबाद। इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में नई कार्यकारणी के लिए हुए वार्षिक चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अधिवक्ताओं ने नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारियों का माल्यपर्ण कर स्वागत किया गया।
एसोशिएशन की बैठक विजय जैन एड. के कार्यालय पर हुई। जिसमें चुनाव अधिकारी, डायरेक्टर कुलदीप मित्तल एड ने नई कार्यकारणी की सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषणा की गई। जिसमें पंकज कुमार गुप्ता अध्यक्ष, आफताब अहमद महासचिव, गौरव बंसल कोषाध्यक्ष, विजय प्रकाश शर्मा, विजय कुमार जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्णलाल गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहित गुप्ता ऑडिटर चुना गया है। बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल अग्रवाल एड ने की।
अन्य पदाधिकारियों में कमल गुप्ता संभागीय चेयरमैन, कुलदीप गुप्ता सोशल सेक्रेटरी, योगेंद्र सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, प्रिंस बंसल पीआरओ, प्रोग्राम संयोजक निखिल बंसल, राहुल श्रोतिय, आयकर स्टडी सर्किल चेयरमैन अभय अग्रवाल, जीएसटी स्टडी सर्किल चेयरमैन रूपेंद्र सिंह, कन्वेनर आयकर स्टडी सर्किल देवेश सक्सेना, कन्वेनर जीएसटी स्टडी सर्किल वरुण मित्तल, एडवाइजरी बोर्ड में सरजुकिशन दास, देवेंद्र कुमार गुप्ता, महाराणा सम्राट गुप्ता, पंकज गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर मित्तल, नितिन जैन, मोहसिन खान मनोनीत किए गए।