फिरोजाबाद: एफएस विश्वविद्यालय में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

-नशा मुक्ति के लिए छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में नारी जागरण सेवा संस्थान द्वारा एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में नशा से बचाव, एक सही कदम विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशे से बचने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ योगेश यादव, डॉ राहुल यादव, डॉ नितिन यादव, कुलपति डॉ संजीव भारद्वाज, मुख्य अतिथि मोहन जैन स्वास्थ्य निरीक्षक एवं संस्थान के सचिव कौशल किशोर शर्मा, महानिदेशक डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद आये हुये अतिथियों का कुलाधिपति द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अतिथियों ने नशा के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी।
संस्थान के सचिव ने नशा के कारण होने वाले सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक नुकसान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा। इस अवसर पर एक वाद.विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें साधना यादव, तान्या सारास्वत और आकाश सैनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों में भानु प्रताप, दीपक यादव, मीना और सोनाली यादव शामिल थे। जिन्होंने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशा के बारे में जागरूक करने के लिए पर्चे और सूचना सामग्री वितरित की गई। कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव ने कहा शिक्षा और जागरूकता ही नशे से बचने का सबसे बड़ा माध्यम है।