फिरोजाबाद। जनपद में गोकशी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में दो थानों की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। पकडे गए तीनों अभियुक्त गोकशी करने में सनल्पित हैं। असलाह, छुरा, रस्सी बरामद हुई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया के नेतृव में थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा, रामगढ़ प्रभारी संजीब दुबे, सर्विलांस प्रभारी अमित तौमर के पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गोकशी करने वाले, अपराधों की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास द्वार सूचना मिली की थाना रसूलपुर में दर्ज मुकदमा में वांछित अभियुक्त आमिर, शमसाद, फहीम तीनों पटेल कारखाने के पीछे लालपुर मंडी ग्राउंड मे अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की तैयारी कर रहे है।
सूचना पर तत्काल थाना रामगढ़ व थाना रसूलपुर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्त आमिर, शमसाद, फहीम ने पुलिस टीम को अपनी ओर आते देखा तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में तीनों अभियुक्त आमिर, शमसाद व फहीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गये है। घायल अभियुक्तगणों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।