फिरोजाबाद: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा भक्ति कवि महाकवि तुलसीदास द्वारा रचित लोकमंगल की भावना से ओत-प्रोत रामचरितमानस पर आधारित ’प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु छात्राओं को क्रमशः ए,बी,सी और डी टीम में विभाजित किया गया। सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर देने वाली बी टीम को विजयी घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. प्रेमलता तथा प्रो. निशा अग्रवाल ने अपना सर्वमान्य निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। विजेता टीम को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा एवं हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ छाया बाजपेई द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ माधवी सिंह और डॉ अंजू गोयल ने किया। इस दौरान डॉ प्रिया सिंह, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉ गरिमा सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।