फिरोजाबाद: सपा कार्यालय पर मनाई गई बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती

फिरोजाबाद। सपा कार्यालय पर भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवस सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर नमन किया। साथ ही कहा कि बाबा साहब ने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। कई सामाजिक सुधारों की वकालत की। उन्होंने महिलाओ की रक्षा और दलितो के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए काम किया। सनू 1956 में बौद्व धर्म अपना लिया। इस दौरान विधायक शिकोहाबाद डाॅ मुकेश वर्मा, रामवीर सिंह, रमेश चंद्र चंचल, डाॅ दिलीप यादव, अजीम भाई, आसिफ नसीर, शिवप्रताप यादव, रामसेवक यादव, हरीशंकर यादव, दुर्गपाल सिंह यादव, सुमन देवी सविता, डाॅ विजय आर्या, विजेंद्र ठेकेदार, डाॅ रूमा यादव, मीना राजपूत, इंद्रवती यादव, योगेश गर्ग, टीटू प्रधान, वीरी सिंह प्रधान, गुलाब सिंह यादव, अब्दुल वाहिद, राजू जर्रार, कमलेश यादव, राजकुमार राठौर, धन्नू यादव, बंटू कठेरिया, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391