फिरोजाबाद। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा दीक्षा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही बच्चों को चोकलेट्स, टॉफी, जेली और चिप्स प्रदान किये।
घर परिवार, अपने माता-पिता और भाई-बहन से दूर रह रही बेटियाँ के उत्साहवर्धन हेतु कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। साथ ही नववर्ष की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर रीमा यादव, नीति यादव, दीपमाला यादव, अमिता यादव, पंकज यादव नोडल मिशन शक्ति, पंकज चिमनानी डी.सी बालिका ने शिक्षा के महत्व, अधिकार, साइबर क्राइम, हेल्प लाइन नंबर्स, डिजिटल अरेस्टिंग आदि विषयों पर बालिकाओं को जानकारी दी।
वहीं कक्षा 6 की छात्रा दीक्षा का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस दौरान अंजना यादव वार्डन, अर्चना, नीता, नीरजा, मीना राजपूत आदि मौजूद रही।