-जिले भर में चलाया जाएगा अभियान, संकलित की जाएंगी अटल जी की स्मृतियां
फिरोजाबाद। अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान को लेकर मंगलवार को अमरदीप काॅलेज में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अटल विरासत सम्मेलन 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच हर जिले में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भाजपाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सहेजकर रखेंगें।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने बताया कि भाजपा द्वारा अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 31 जनवरी तक जिले भर में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके पास पूर्व प्रधानमंत्री के फोटो, कागज या अन्य कोई अभिलेख, वीडियो या आडियो के साथ विभिन्न प्रकार के दस्तावेज हैं। पदाधिकारी उन लोगों के पास जाकर उनकी स्मृतियों को सहेजने का काम करेंगे। इस अभियान के तहत उन लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ काम किया हो। इनमें से चुनी हुई जानकारी को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि ठा. विश्वदीप सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक रामनरेश कटारा ने बताया कि अटल विरासत सम्मेलन 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच हर जिले में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के प्रबुद्ध, सूचीबद्ध विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास पूर्व प्रधानमंत्री की कोई भी स्मृति है, तो वह भाजपा के जिला कार्यालय के नंबर 9412265920 पर संपर्क कर सकता है। वार्ता में मेयर कामिनी राठौर, श्रीनिवास शर्मा, रीतेश आर्या, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।