टूंडला: दिल्ली में भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

टूंडला। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर के कैंप कार्यालय पर भाजपा कार्य कर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की, भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद एवं भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान दीपक चैधरी, रुपेश शुक्ला, संजय परमार, लोकेंद्र पोनियां, रामतीर्थ सिंह चक, जितेंद्र शर्मा, दुष्यंत जादौन, सौरभ प्रताप सिंह प्रधान, चै.उदय प्रताप सिंह, जितेन्द्र शर्मा, सुनील पाठक सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।  इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली प्रदेश की प्रचंड जीत एवं उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के भारत माता चैक स्टेशन रोड पर कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण के साथ एवं आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, आकाश शर्मा, चैयरमेन टूंडला, ब्लॉक प्रमुख टूंडला सत्येंद्र धनगर, नारखी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुशील चक, हनुमंत बघेल, नीलम दिवाकर, दिनेश गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, सचिन जैन, संध्या गौतम, मंजू गौर आदि उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 223

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *