शिकोहाबाद। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यकारिणी द्वारा कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का आयोजन पथवारी मंदिर के पीछे अरविंद फर्नीचर पर आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान संघ, व्यापार मंडल एवं अन्य मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। जिसमें सामाजिक समरसता का भाव प्रकट हो। नगर अध्यक्ष हार्दिक शिवम दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसमें अनेकों अनेक कार्यकर्ता प्रतिदिन अपनी सहभागिता दे रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम से जहां आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। वहीं नये कार्यकर्ताओं की पुराने कार्यकर्ताओं से जान पहचान होती है।
इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, श्रीनारायण दीक्षित, नारायण हरि, डाॅ रामकैलाश यादव, संदीप सिंह, गुरुदत्त, सुकेश अग्रवाल, ज्ञानेंद्र जैन, हरकेश जैन, प्रदीप दुबे, संजय गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता और अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।