फिरोजाबाद। जरूरतमंदों को आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने से बढ़ा कोई पुन्य का कार्य नहीं है, ये हम सब की जिम्मेदारी भी है। उक्त विचार प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने पंचायत सचिवालय मोढा पर पात्रों को कंबल वितरण करने के दौरान व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि समय सदैव सभी का एकसा नहीं रहता है, वह बदलता रहता है। इसलिए हम यदि किसी की मदद करने लायक है, तो दिल खोलकर मद्द करनी चाहिए। हमारी मदद से अगर किसी की जरूरत पूरी होती है, तो ये हमारे लिए खुशी की बात होनी चाहिये।
कम्बल वितरण के दौरान सरपंच दाताराम यादव, पूर्व प्रधान रवींद्र कुमार, दिनेश चंद, सर्वेश कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।