फिरोजाबाद: बाबा साहब के संविधान में सभी को समान अधिकार दिये है-ब्लाक प्रमुख

– विकास खंड फिरोजाबाद में डाॅ भीमराव आंबेडर की जयंती पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। डाॅ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकास खंड फिरोजाबाद में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसके बाद एक प्रभात फेरी निकालकर कर बाबा साहब के संविधान के बारे में लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख डाॅ लक्ष्मी नारायण यादव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण कर नमन किया। साथ ही कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा और महिला उत्थान के लिए कार्य किया। उनके संविधान में सभी को समान अधिकार प्रदान किये है। प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर के द्वारा किये गये सामाजिक परिवर्तन, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका, शिक्षा के क्षेत्र, महिला उत्थान आदि कार्यो पर प्रकाश डाला। एडीओ पंचायत थान सिंह ने बाबा साहब को देश का मसीहा बताया। कार्यक्रम का संचालन हाजी मुनीर अहमद ने किया।

इस दौरान रोबिन यादव, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, किशनपाल सिंह, रामनरेश ओझा, अनिल कुमार, राकेश, अजय कुमार, गौरव यादव, जितेंद्र गौतम, रश्मि राठौर, हेमलता, श्यामवीर सिंह, रामसेवक यादव, बृजेश निषाद, रिषभ कुमार, रंजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, मनोज यादव, सीमा यादव, राजीव वमर्सा, अजय, कीर्ति आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391