शिकोहाबाद: नायब तहसीलदार के कार्यालय का बहिष्कार 13 वें दिन भी जारी



शिकोहाबाद। अधिवक्ताओं का नायब तहसीलदार के कार्यालय का बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता है, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।

मंगलवार को बार एसोसियेशन अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने नायव तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय के बहिष्कार का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि नायब तहसीलदार पर न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज भी है। वह न्यायिक तहसीलदार व नायव तहसीलदार कोर्ट में दाखिल खारिज के विवादित सुनते हैं। अधिवक्ताओं ने उनपर न्यायिक क्षेत्राधिकार का लगातार दुरूप्रयोग करने का आरोप लगाया है।

अधिवक्ताओं का यह भी आरोप है कि इस अधिकारी को जिन मुकदम्मों में वादकारियों से पैसे नही मिलते उनके जजमेन्ट कानून के विपरीत कर देते हैं, ये जान.बूझकर नियमों के विपरीत कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को 13 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उम्मेद बाबू महासचिव ने कहा कि पाँच माह में इनके व्दारा निस्तारित फाईलों की जाँच करा ली जाये, तो मालूम पड जायेगा कि इस अधिकारी ने अपने न्यायिक पद का कितना बडा दुरूप्रयोग किया है ।

इस मौके पर शशीवीर सिंह, ब्रजेश चन्द्र, दिनेश, धीरेन्द्र सिंह, कृष्ण औतार यादव, रवीन्द्र, अशवनी, जय कुमार, अखिलेश यादव, राजेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, विनय, विनोद यादव, रामभरत निशचल श्रीवास्तव, अनिल, रामकिशोर राजपूत, केपी सिंह, कपिल श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 353

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter