फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने भी अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीएसपी पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशन पर मंगलवार को बसपाइयों ने नगला बरी चैराहा से जुलूस निकाला। जुलूस जाटवपुरी, नैनी चैराहा, रसूलपुर, आसफाबाद होते हुए जिला मुख्यालय तक पहुंचा। नीली झंडियों को बाइक पर लगाकर बीएसपी पदाधिकारी मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बहन मायावती जिंदाबार के नारे लगाए। वहीं, बसपाइयों ने शीत कालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
जिला कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान लिखने वाले बाबा साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। पहले गृह मंत्री से माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा माफी नहीं मांगी गई, लेकिन अब हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। राष्ट्रपति से उनका इस्तीफा लेकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। बसपाइयों ने राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन एडीएम विशु राजा को सौंपा। इस मौके पर काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता शामिल रहे।