शिकोहाबाद। सौरिख से आगरा जाते समय नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त एक कार अचानक एक्सप्रेस वे पर आए गोवंश से टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार के कोई चोट नहीं आई।
कार को कमल कांत तिवारी निवासी कन्नौज चला रहे थे। उनके साथ कार में वीरेंद्र कुमार पुत्र पीलाल निवासी लखनऊ, सुरभि पत्नी वीरेंद्र कुमार, जहान पुत्र वीरेंद्र कुमार, अर्चिशा पुत्री वीरेंद्र कुमार निवासी सौरिख जिला कन्नौज बैठे हुए थे। पूरा परिवार सौरिख से आगरा किसी कार्य से जा रहे थे। जब उनकी कार लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 52 माइल स्टोने के समीप पहुंची, तभी अचानक एक्सप्रेस वे पर गोवंश आ गया। जिसे बचाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और गोवंश से टकरा गई।
हादसे के बाद कार सवार लोगों की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों ने कार को सीधा कराया। गनीमत रही कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति के खरोंच तक नहीं आई। क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस वे से हटवा दिया है। कार सवार दूसरी सवारी से गंतव्य के लिए रवाना हो गये।
इस संबंध में नसीरपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस वे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें किसी के कोई चोट नहीं आई है। कार को एक्सप्रेस वे टोल के पास खड़ा करा दिया है।