फिरोजाबाद। नगर निगम के सभागार में चल रही कार्यकारिणी बैठक के दौरान सपा पार्षद ने नगर आयुक्त कार्यालय के सामने मोमोज का ठेला लगवा दिया था। जिसे हटवाने की कहने पर प्रवर्तन दल की टीम के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की गई थी और जमकर हंगामा किया था। नगर आयुक्त की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने पार्षद को मौके से ही हिरासत में ले लिया था। अब पार्षद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
बता दें कि सोमवार को नगर निगम के सभागार में कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। जिसमें नगर आयुक्त त्रर्षिराज उपस्थित थे। तभी वार्ड नंबर 52 के पार्षद इमरान मंसूरी मोमोज का ठेला लेकर अंदर आ गए और नगर आयुक्त कार्यालय के सामने मोमोज बेचने लगे। इसे देखकर प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची और ठेले को हटाने को कहा। इस पर सपा पार्षद ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए हथठेला हटवाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे कार्यकारिणी बैठक में बाधा उत्पन्न हुई। नगर आयुक्त ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस हंगामा करने वाले सपा पार्षद को पकड़कर थाने ले गई।
उप प्रवर्तन दल प्रभारी अवनीश कुमार पुत्र नवीन चंद्र निवासी गांव पट्टी पोस्ट बनवारा जसराना ने सपा पार्षद के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 132, 352, 351(2) में मुकदमा पंजीकृत कराया है। नगर आयुक्त ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।